- कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने के बाद ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह (Flying Sikh Milkha Singh) की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. मिल्खा सिंह को गुरुवार दोपहर दोबारा से चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल (Milkha Singh Admitted PGI Hospital) में भर्ती करवाया गया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन के जरिए मिल्खा सिंह का हाल चाल जाना है. पीएम मोदी (PM Modi) ने मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के जल्द ठीक होने की कामना की है. खबर है कि ऑक्सीजन स्तर (Oxygen Level) गिरने के चलते उन्हें आईसीयू में दाखिल किया गया है.
पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि मिल्खा सिंह जल्द ही ठीक होंगे टोक्यो ओलंपिक्स में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देंगे. बता दें कि मिल्खा सिंह 2 हफ्ते पहले कोरोना वायरस का शिकार हो गए थे. संक्रमित होने के बाद वो चंडीगढ़ स्थित अपने घर में आइसोलेशन ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. हालांकि बाद में तबीयत बिगड़ने पर सावधानी के तौर पर उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 31 मई को मिल्खा सिंह की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
परिवार के आग्रह पर उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन एक बार फिर से मिल्खा सिंह को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा है. इसी वजह से गुरुवार दोपहर को उन्हें दोबारा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल मिल्खा सिंह की हालत स्थिर बताई जा रही है डॉक्टर्स की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है. मिल्खा सिंह की पत्नी भी कोरोना वायरस से जूझ रही हैं उनका हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है.