News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

Prayagraj : स्कूल में भी हुई थी छात्रा से छेड़खानी, फिर रास्ते में की गई भाई की हत्या; FIR में खुलासा


प्रयागराज : छात्रा से स्कूल में भी छेड़छाड़ की गई थी। विरोध पर उसके चचेरे भाई से विवाद करते हुए रास्ते में मारने की धमकी दी गई थी। स्कूल के भीतर हुए झगड़े बाद घर जाते वक्त दोबारा अश्लील हरकत की गई और फिर चचेरे भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।

मृतक के भाई ने एफआइआर में छेड़खानी और धमकी दिए जाने का उल्लेख किया है। पीड़ित परिवार से जुड़े कुछ लोगों को यह भी कहना है कि छात्रा को लेकर उसी स्कूल में पढ़ने वाले ग्राम प्रधान का लड़का कई बार आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका था।

स्कूल में शिक्षक से की थी शिकायत

छात्रा ने इसकी शिकायत भी शिक्षक से की थी, जिसके बाद उसे समझा दिया गया था। सोमवार दोपहर छात्रा को देखकर फिर से छेड़खानी की गई, जिस पर चचेरे भाई ने विरोध करते हुए शिकायत करने के लिए कहा था। तब आरोपित पक्ष ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया था।

छात्रा और उसके चचेरे भाई का बैग भी उठाकर फेंक दिया था। इसके बाद धमकाते हुए कहा था कि उसे रास्ते में देख लेगा। स्कूल की छुट्टी होते ही आरोपित पक्ष तेजी से यूसुफ के घर के पास पहुंच गए थे। जब छात्रा और उसका चचेरा भाई अलग-अलग साइकिल से पहुंचे तो हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की। विरोध पर चचेरे भाई को बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

छात्रा चीखती और चिल्लाती रही, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया था।

सुनियोजित और हिंदू समाज को उकसाने वाली घटना खीरी थाना क्षेत्र में हुई। हिंदू छात्र की हत्या पूर्व नियोजित व षड्यंत्र है। हिंदू समाज को उकसाने के लिए यह वारदात की गई है। विश्व हिंदू परिषद ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मृत छात्र के परिवार वालों से मुलाकात की और हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

काशी प्रांत के उपाध्यक्ष ने लगाए आरोप

काशी प्रांत उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा, यह घटना सुनियोजित है। स्थानीय कालेज में पढ़ने वाली छात्रा से लगातार 15 दिन पूर्व से छेड़खानी की जा रही थी। विरोध करने पर सत्यम शर्मा की हत्या कर भय और आतंक का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकार को कठोर कदम उठाते हुए दुस्साहस करने वालों को कड़ी सजा देनी चाहिए जिससे आगे कोई दुस्साहस न कर सके। मंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा, बबलू ने बताया कि जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर से घटना के विषय में बात हुई है।

 

संगठन ने आरोपियों के घर को गिराए जाने की मांग की है। पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख रुपये की सहयोग राशि भी मांगी है। छात्रा के बयान के आधार पर हिस्ट्रीशीटर प्रधान के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मोके पर विभाग संगठन मंत्री अंशुमान, बृजभूषण सिंह, सत्येंद्रमणि शुक्ला, चंद्र निधान, विनोद कुमार सिंह, रवि तिवारी, सुशील कुमार सिंह, शुभम आदि मौजूद रहे।