Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

President kovind jamaica visit: व्यापार, आर्थिक सहयोग भारत-जमैका दोस्ती की कुंजी: राष्ट्रपति कोविन्द


किंग्स्टन, । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को जमैका में एक भाषण में जमैका के प्रतिनिधियों और भारतीय प्रवासियों के सदस्यों को संबोधित किया, दोनों देशों के बीच 60 साल के राजनयिक संबंधों के लिए शुभकामनाएं दी।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को गवर्नर-जनरल पैट्रिक एलन द्वारा आयोजित राजकीय रात्रिभोज के लिए किंग्स हाउस में आमंत्रित किया गया। जमैका के गवर्नर जनरल पैट्रिक एलन ने भी सभा को संबोधित किया। किंग्स हाउस में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का अभिभाषण हुआ।

 

भारत में जमैका का एक बहुत ही खास स्थान

सभा को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘भारत में जमैका का एक बहुत ही खास स्थान है और हमारे लोगों के बीच सभी क्षेत्रों से भारतीय इस खूबसूरत देश में आ रहे थे और इसे अपना घर बना रहे थे।’ उन्होंने कहा कि भारतीयों ने जमैका के समाज में मूल रूप से घुलमिल गए हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे अपने साथ लाए थे पौधे और पेड़।