Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

PTI नेता सरदार तनवीर इलियास चुने गए POK के 14वें नए प्रधानमंत्री, विपक्ष ने किया था चुनाव का बहिष्कार


मुजफ्फराबाद, । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता सरदार तनवीर इलियास को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 14 वें प्रधानमंत्री के रूप में निर्विरोध चुना गया है। इससे पहले सरदार अब्दुल कय्यूम नियाजी ने अपना इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद इमरान खान ने इलियास को पार्टी का उम्मीदवार बनाया था। इलियास ने पीटीआई की ओर से नामांकन पत्र जमा किए थे, जिन्हें विधानसभा सचिव ने वैध घोषित किया था।

दरअसल, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने इलियास को पीओके में पीएम पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया था। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) ने संयुक्त रूप से चौधरी यासीन को पीएम पद के लिए मैदान में उतारा था। हालांकि, सोमवार के सत्र में भी हंगामा हुआ। जिसमें एकजुट विपक्ष ने पीओके क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री चुनाव के सत्र का बहिष्कार किया। चुनाव की दौड़ में कोई उम्मीदवार नहीं होने से इलियास ने अपने पक्ष में 33 वोट हासिल किए।