श्रीनगर, । सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का समूल नाश और देश में शांति, सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाए रखना ही हमारा एकमात्र मिशन है। आज लेथपोरा, पुलवामा में 14 फरवरी 2019 के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि हम अपने बलिदानी साथियों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे, यह हमारा संकल्प है।
दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांपोर के पास लेथपोरा मेें 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद एक आत्मघाती आतंकी आदिल डार ने जम्मू से श्रीनगर की तरफ आ रहे सीआरपीएफ कर्मियों के वाहनों के काफिले की एक बस के साथ विस्फोटकों से लदी कार के साथ टक्कर मारी थी। इस हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मी बलिदानी हुए थे। हमलावर आतंकी भी मारा गया था। पुलवामा हमले की आज तीसरी बरसी के मौके पर लेथपोरा में स्थित बलिदानी स्मारक स्थल पर पुलवामा हमले के बलिदानियों को एक भावपूर्ण समारोह में श्रद्धांजली अर्पित की गई।
अतिरिक्त महानिदेशक सीआरपीएफ दलजीत सिंह चौधरी ने बलिदानी सीआरपीएफ कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा हम हर वर्ष यहां आज के दिन एकत्र होकर पुलवामा के बलिदानियों को याद करते हैं। हम उनके बलिदान का स्मरण करते हुए उन्हें अपने दिल की गहराइयों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हम उनके मिशन को कामयाब बनाएंगे। कश्मीर घाटी में आतंकवाद का समूल नाश और पूरे देश में शांति, सुरक्षा एवं विश्वास का एक वातावरण नागरिकों को प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है।