जम्मू, । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या करने वाले आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने 48 घंटे के अंदर मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। अकीब मुस्ताक भट आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और द रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के लिए काम कर रहा था।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, पडगामपोरा में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबालों ने एक और आतंकी को मार गिराया। सोमवार की आधी रात को शुरू हुई इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की संख्या दो हो गई है। पुलिस के मुताबिक, यह दोनों आतंकी संजय शर्मा की हत्या में लिप्त थे। मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी बलिदानी और एक अन्य जख्मी हुआ है।
हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था अकीब मुस्ताक भट
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि आज 28 फरवरी 2023 मंगलवार को सुबह जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकियों के साथ चली मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा आतंकवादी अकीब मुस्ताक भट को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। दिवंगत संजय शर्मा के हत्यारे आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा (ए श्रेणी) के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। उसने शुरुआत में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के लिए काम किया था, आजकल वह द रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के साथ काम कर रहा था।
सुरक्षा बालों के साथ हुई मुठभेड़
बात दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच झड़प हुई थी। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बालों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया था। इस हमले में सेना के दो जवान भी घायल हो गए। बाद में कश्मीर पुलिस ने भी एक आतंकी को मार गिराया था।
सभी कर रहे थे संजय पंडित की हत्या का विरोध
गौरतलब है कि पुलवामा जिले के अच्छन इलाके में रविवार को आतंकियों ने पत्नी के साथ बाजार जाते समय कश्मीरी हिंदू संजय पंडित की हत्या कर दी थी। इसको लेकर पूरे जम्मू संभाग में रोष था। सोमवार को घाटी में भाजपा, बजरंग दल और अन्य नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।
सोमवार को दी गई अंतिम विदाई
सोमवार को कश्मीरी हिंदू संजय शर्मा की अंत्येष्टि के दौरान बड़ी संख्या उमड़े लोगों में कश्मीरी मुस्लिम भी मौजूद रहे। कश्मीरी हिंदू की हत्या पर लोगों में आक्रोश है। गांव में मातम के बीच पीडीपी अध्यक्ष मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना भी बलिदानी की पत्नी सुनीता और उनके बच्चों को ढांढस देने पहुंचे पहुंचे।
लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
श्रीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला जलाया तो उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में शाम को स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।आतंकियों ने संजय शर्मा की उनके घर से 100 मीटर की दूरी पर हत्या कर दी थी। उस समय वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल जा रहे थे।
पूरे गांव में मातम
वह एक बैंक के एटीएम गार्ड थे। उनके दो भाई भूषण लाल और अशोक शर्मा गांव में ही रहते हैं। एक भाई दीप शर्मा जम्मू कश्मीर पुलिस में है और जम्मू में रहता है। तीन बच्चों के पिता संजय की हत्या से पूरे गांव में मातम है। सिर्फ अच्छन ही नहीं, आसपास के कस्बों में भी सोमवार को सभी दुकानें व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
हत्यारे इस्लाम के, हमारे और हमारे गांव के दुश्मन
अच्छन गांव में मंदिर के पास शमशानघाट में संजय की अंत्येष्टि हुई। मुदस्सर अहमद ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे गांव में भी ऐसा कुछ होगा। हत्यारे इस्लाम के, हमारे और हमारे गांव के दुश्मन हैं। उसने बताया कि संजय और उसका पूरा परिवार उन हालात में भी गांव में डटा रहा, जब कश्मीर में लोग घर से निकलने से भी डरते थे।