News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Pulwama में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़,गिरफ्तार


पुलवामा, । जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार हुए हैं। विशेष सूचना मिलने के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करके दो लोगों को धर-दबोचा है। इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

सेना को मिली थी सूचना

पुलवामा के सामान्य क्षेत्र में हथियारों की खेप की डिलीवरी के संबंध में सेना और सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना पर पुलवामा पुलिस और सेना की 55 RR की एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस स्पेशल फोर्स को संदिग्ध स्थानों पर गुप्त रूप से तैनात किया गया था। इसी दौरान थाना लिटर के नैना भाटपोरा थाना क्षेत्र में दो स्कूटी सवार संदिग्ध बैग के साथ घूमते हुए नजर आए थे।

दो संदिग्ध गिरफ्तार, जैश से है ताल्लुक

बता दें कि, सूचना के आधार पर सेना और पुलवामा पुलिस ने कार्रवाई की। दो स्कूटी सवार संदिग्धों को बैग के साथ देखकर तुरंत कार्रवाई की गई। गुप्त दल ने कार्रवाई करते हुए चतुराई से दोनों को दबोच लिया और बैग बरामद कर लिया। बता दें कि इन संदिग्धों के तार आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं। संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद संगठन के लिए काम कर रहे थे।

भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

इन दोनों संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। बरामद हथियारों और गोला-बारूद का यह बड़ा जखीरा ठिकाने पर पहुंचा रहे थे। इतनी भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, आतंकी बड़ी साजिश कर रहे थे। बरामद हथियारों में 25 चाइनीज ग्रेनेड, एक पिस्टल, 02 पिस्टल मैगजीन, 230 कारतूस पिस्टल, 10 एके मैगजीन और 300 एके कारतूस हैं।