अमृतसर। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू अपना ही जिला नहीं संभाल पा रहे हैं। यहां कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके मिल रहे हैं। अमृतसर के मेयर करमजीत सिंह रिंटू के आप में शामिल होने के एक दिन बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। मतदान से ठीक 3 दिन पहले अमृतसर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के तीन पार्षद गुरजीत कौर, पार्षद मनदीप अहूजा और पार्षद प्रियंका शर्मा कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उधर, सिद्धू के विधानसभा क्षेत्र अमृतसर पूर्वी की पार्षद और जिला कांग्रेस अध्यक्ष जतिंदर सोनिया गत दिवस अकाली दल में शामिल हो गई हैं। इसे सिद्धू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
ये तीनों पार्षद मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अगुआई में पार्टी में शामिल हुए हैं। वीरवार को इन्हें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान उनके साथ हल्का उतरी से आप के उम्मीदवार डा. कुंवर विजय प्रताप सिंह भी मौजूद थे। आप में शामिल होने के बाद हलका उत्तरी से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील दत्ती को खतरा पैदा हो गया है। इसका नुकसान सुनील दत्ती को ही झेलना पड़ सकता है।