- पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) की एक चुनौती खत्म होते ही दूसरी आकर खड़े हो जा रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के नई पार्टी का ऐलान करने के बाद से ही कांग्रेस की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, कांग्रेस दलित मुख्यमंत्री की आड़ में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने की पुरजोर कोशिशों में है लेकिन, अमरिंदर ने नई पार्टी की घोषणा और बीजेपी के साथ गठबंधन के संकेत देकर कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है.
विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल खुद को साबित करने पर जुटे हुए हैं. आम आदमी पार्टी (आप) भी लगातार राज्य में कई बड़े वादे कर जनता का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं, अब अमरिंदर सिंह भी नई पार्टी और बीजेपी से गठबंधन की बात कर मैदान में उतर गए हैं. इसके साथ ही अकाली दल भी लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लोगों को अपनी तरफ खीचनें में लगा है. ऐसे में कांग्रेस के लिए चुनावों में खुद को साबित करना और मुश्किल हो गया है.