फिरोजपुर। पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने बची हुई एकमात्र सीट पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं। बता दें पार्टी ने फिरोजपुर सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। यहां से शेर सिंह घुबाया (Sher Singh Ghubaya) को मैदान में उतारा गया है। घुबाया अकाली दल से दो बार सांसद रह चुके हैं।
पहली लिस्ट में थे इन उम्मीदवारों के नाम
अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह, बठिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, संगरूर से सुखपाल सिंह खेहरा और पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी को पहली लिस्ट में उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था।
दूसरी और तीसरी लिस्ट में देखें किन कैंडिडेट के नाम हैं शामिल
वहीं दूसरी लिस्ट में होशियारपुर से यामिनी गोमर और फरीदकोट से अमरजीत कौर साहोके का नाम शामिल है।गुरदासपुर से सुखजिंदर रंधावा, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, खडूर साहिब से कुलबीर जीरा और आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला को टिकट दिया गया है।
पंजाब में 1 जून को होगा चुनाव
सात मई को लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कांग्रेस ने तीन सूची जारी कर चुनावी जंग शुरू कर दी है। पंजाब में 1 जून को चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया है।