नवांशहर। उत्तर प्रदेश में रायबरेली सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह के पति अंगद सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले कांग्रेस ने उनकी टिकट काट दी और अब वह चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए हैं। नवांशहर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक अंगद ने कांग्रेस का टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा है। उन पर आरोप है कि सोमवार को नामांकन भरते समय उन्होंने आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है। वह अनुमति से अधिक समर्थकों को अपने साथ लेकर नामांकन भरने पहुंचे। उस समय उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक थे।
सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम)- कम -रिटर्निग अफसर डा. बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। रिटर्निंग अफसर ने कहा कि यह आदर्श चुनाव संहिता और निर्वाचन आयोग के आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है। अंगद सिंह के काफिले में वाहनों की संख्या मंजूरशुदा सीमा से अधिक पाई गई है। नोटिस में अंगद सिंह के काफिले का पूरा विवरण मांगा गया है। इन वाहनों का खर्च उम्मीदवार के खर्च में शामिल किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी बलजिंदर ढिल्लों ने उम्मीदवार को निर्धारित समय सीमा में जवाब दाखिल करने के लिए कहा, ऐसा न होने की सूरत में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अंगद ने किया था दावा – पत्नी के लिए गलत शब्द न लिखने पर कटी टिकट
अंगद सिंह यूपी में सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में आती रायबरेली सदर विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक अदिति सिंह के पति हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अदिति कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं। इसके बाद नवांशहर में कांग्रेस ने अंगद सिंह का टिकट काटकर सतवीर सिंह पल्ली झिक्की को प्रत्याशी बना दिया। अंगद ने पिछले दिनों यह आरोप लगाया था कि कांग्रेस की टिकट पाने के लिए उन्हें इंटरनेट मीडिया पर अपनी पत्नी के विरुद्ध गलत शब्द लिखने के लिए कहा गया था। इनकार करने पर उनकी टिकट काट दी गई।