Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab 2022: चन्‍नी की अकालियों के गढ़ भदौड़ में सेंध लगाने की जुगत


बरनाला, । Punjab Assembly Election 2022: पंजाब चुनाव में बरनाला जिले की भदौड़ सीट इस बार सबसे हाट सीटों में शामिल हो गई है। कारण है मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी का इस सीट से चुनावी ताल ठोंकना। चन्‍नी अका‍लियाें के इस गढ़ में सेंध लगाने के लिए व्‍यस्‍ताओं के बावजूद पूरी तरह सक्रिय हैं और हर तरह की सियासर जुगत भिड़ा रहे हैं। इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का भी अच्‍छा आधार माना जाता है। ऐसे में यहां मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है।

मुख्यमंत्री चन्नी के मैदान में आने के बाद मुकाबला हुआ बेहद रोचक

दरअसल, अचानक आरक्षित से हाट सीट बने जिला बरनाला के हलका भदौड़ में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को इस सीट से मैदान में उतारने के बाद हलके में चुनावी माहौल ही बदल गया है। चन्नी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने के बाद भदौड़ से मुद्दे गायब हो गए हैं। अब यहां नाम व चेहरे हावी हो गए हैं।

1967 में बने इस हलके के लोगों ने अब तक सबसे ज्यादा शिअद पर भरोसा जताया लेकिन कांग्रेस, बसपा, सीपीआइ व आम आदमी पार्टी को भी मौका दिया। हलके में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। अब सभी पार्टियों की नजर डेरा सच्चा सौदा पर भी टिक गई है क्योंकि इस हलके में करीब 20 हजार डेरा प्रेमियों के वोट चुनाव परिणाम पर अपनी छाप जरूर छोड़ेंगे।

भदौड़ से नामांकन के बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने विधानसभा हलके में तीन बार आए कई गांवों में दौरे कर चुके हैं। वह लोगों को विश्वास दिला रहे हैं कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भदौड़ में ही अपना घर बनाएंगे व लोगों की सेवा करेंगे। उनके चुनाव की बागडोर फरीदकोट से सांसद मोहम्मद सद्दीक संभाल रहे हैं। वह 2012 में भदौड़ से विधानसभा चुनाव भी जीते थे। वही. तपा शहर के मूल निवासी और पूर्व सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू के साथ ही कांग्रेस में गए आप विधायक रहे पिरमल सिंह धौला भी चन्नी के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं।