जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पंजाब कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान तेज होता दिख रहा है। इसे लेकर वीरवार को सांसद रवनीत बिट्टू का गुस्सा फूट गया। उन्होंने कहा कि पजाब में गधों को कमान न दी जाए। उनका सीधा इशारा नवजोत सिंह सिद्धू की ओर था। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हाथी हाथी ही होता है। इस बयान को बिट्टू की टिप्पणी से जोड़कर देखा जा रहा है।
इससे पहले एक टीवी इंटरव्यू में बिट्टू ने तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में गधों पर दांव लगाया था। मिसाइल हमने पाकिस्तान की तरफ दागना था लेकिन वह हमारे ही तोशाखाने पर गिर गई। पंजाब में हमारी हार अनगाइडेड मिसाइल के कारण हुई। पंजाब में अध्यक्ष कोई भी बने लेकिन वह गधा न हो।
बता दें कि विधानसभा चुनाव आने के बाद से ही पंजाब में नेताओं ने एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। सांसद रवनीत बिट्टू भी उन चेहरों में शामिल हैं जिन्हें पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के तरफ से आई है। सिद्धू ने पिछले सप्ताह सक्रिय होकर अपने कांग्रेस नेताओं और समर्थकों को लामबंद करना शुरू कर दिया है।