Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Q4 के नतीजों के बाद Adani Green शेयरों में लगा अपर सर्किट चार गुना बढ़ा कंपनी का मुनाफा


नई दिल्ली, । वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के दमदार नतीजे पेश करने के बाद मंगलवार को अदाणी ग्रीन के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। बीते सोमवार को अदाणी ग्रीन ने पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़कर 507 करोड़ रुपये हो गया था। पिछले साल समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 121 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के इतिहास में किसी एक तिमाही में अब तक का दर्ज किया सबसे अधिक मुनाफा है।

बाजार खुलने के दौरान करीब एक घंटे अपर सर्किट में रहने के बाद अदाणी ग्रीन के शेयर में बढ़त कम हो गई। खबर लिखे जाने तक दोपहर 12:10 बजे तक शेयर 3.56 प्रतिशत बढ़कर 984.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एक महीने में शेयर ने दिया 17.62 प्रतिशत का रिटर्न

अदाणी ग्रीन के शेयर में पिछले एक महीने से तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है और इस दौरान शेयर में 17.06 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर ने 7.78 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

आय हुई दोगुनी

अदाणी ग्रीन के मुनाफे के साथ आय में भी बढ़ा उछाल देखने को मिला है। वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी आय 2,988 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल समान अवधि में 1,587 करोड़ रुपये रही है।

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर 973 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 में 489 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल आय 8,633 करोड़ रुपये रही, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 में 5,548 करोड़ रुपये थी।

 

कंपनी की रिन्यूएबल क्षमता का किया विस्तार

कंपनी के एमडी और सीईओ विनीत एस जैन ने बताया कि हमने 2,676 मेगावॉट की रिन्यूएबल क्षमता जोड़ी है। कंपनी पिछले पांच सालों में अपनी ऑपरेशनल क्षमता में 33 प्रतिशत की सीजीएआर से इजाफा करने में सफल रही है।