नई दिल्ली। विदेशी दौरे के दौरान कम समय में अधिक से अधिक बैठक करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिलसिला जापान दौरे में भी जारी रहेगा। प्रधानमंत्री जापान में कुल 40 घंटे रहेंगे और इस दौरान उनकी 23 बैठकें निर्धारित हैं। पीएम मोदी क्वाड की बैठक में भाग लेने के लिए 24 मई को जापान जा रहे हैं, जहां वे अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्षों के साथ अलग-अलग भी बैठक करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार समय का अधिकतम सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के दौरे को इस तरह से तैयार किया है कि वे सिर्फ एक रात टोक्यो में बिताएंगे, जबकि दो रातें जाने और आने के दौरान हवाई जहाज में गुजारेंगे।
अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया के साथ होगी द्विपक्षीय बातचीत
पिछले आठ सालों में प्रधानमंत्री मोदी अपना हर दौरा इसी तरह से तैयार करते हैं कि आने और जाने में लगने वाले समय को हवाई जहाज में बिताया जाए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानंमत्री फूमियो किसिदा और आस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री के साथ क्वाड के बैठक के अलावा के इन राष्ट्राध्यक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बातचीत को भी शामिल किया गया है।