Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Queen Elizabeth II Funeral: परंपरा के अनुसार होगा शाही परिवार का ड्रेस, सभी पहनेंगे मिलिट्री यूनिफार्म


लंदन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय  (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद से शुरू विधि-विधान के तहत  सख्त रूप से शाही प्रोटोकाल का अनुसरण किया जा रहा है। महारानी का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जा रहा है। महारानी के निधन के बाद से शुरू सिलसिलेवार कार्यक्रम में अब तक एक भी प्रोटोकाल नहीं छूटा है, चाहे वह ड्रेस कोड का ही क्यों न हो। 96 साल की उम्र में महारानी का निधन स्काटलैंड के बाल्मोरल एस्टेट में हुआ। उनका अंतिम संस्कार वेस्टमिंस्टर एबे में किया जाएगा। 

– अंतिम संस्कार के दौरान पूरा शाही परिवार मौजूद होगा।

– महारानी के चारों बच्चे अपनी पत्नियों के साथ उपस्थित होंगे।

– पोते-पोती भी आखिरी बार महारानी को अलविदा कहेंगे।

– परिवार के अलावा अब तक के पूर्व प्रधानमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री भी इसमें शामिल होंगे।

अंतिम संस्कार के दौरान शाही परिवार का ड्रेस कोड यहां की परंपरा के अनुसार ही होगा। किंग चार्ल्स पदकों के साथ यूनिफार्म पहनेंगे जिसपर लाल वेलवेट और सुनहरा फील्ड मार्शल बैटन लगा होगा जो महारानी ने 2012 में उन्हें तोहफे में दिया था। उस वक्त उन्हें पदवी दी गई थी।

jagran

शाही परिवार पहनेंगे मिलिट्री यूनिफार्म

बकिंघम पैलेस के अनुसार, शाही परिवार के सदस्य- महारानी के बच्चे, किंग चार्ल्स, प्रिंस एडवर्ड और प्रिंसेस एनी सभी मिलिट्री यूनिफार्म पहनेंगे जिसपर उन्हें मिले मेडल लगे होंगे। साथ ही महारानी के पोता एडवर्ड और प्रिंसेस एनी भी मेडल के साथ मिलिट्री यूनिफार्म में होंगे।

सामान्य लोग पहनेंगे अलग ड्रेस

देश की जनता व अन्य लोग यानि शाही परिवार से बाहर के लोगों के लिए अलग ड्रेस कोड है। इसके तहत महिलाएं काली ड्रेस और फार्मल हैट वहीं पुरुष काले कोट में नजर आएंगे। शाही परिवार के कार्यकारी सदस्य पारंपरिक तौर पर मिलिट्री यूनिफार्म पहनेंगे जबकि नान वर्किंग पुरुष काले कोर्ट में नजर आएंगे। ऐसा ही पिछले साल महारानी के पति प्रिंस फिलिप के निधन पर लोगों का ड्रेस कोड था।

 

प्रिंस हैरी को लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि कुछ दिन पहले ही शाही ड्रेस कोड को लेकर विवाद हुआ था। दरअसल पैलेस की ओर से शुरू में ऐलान किया गया था कि प्रिंस हैरी को मिलिट्री यूनिफार्म पहनने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि उन्होंने अपनी ड्यूटी से किनारा कर लिया था। जब उन्होंने ऐसा किया था तभी अब तक उन्हें मिले सभी मिलिट्री टाइटल्स छीन लिए गए थे।