Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Rail Madad App पर यात्री ने मांगी जानकारी तो मिला जवाब- आपके पिताजी का क्‍या जाता है


रतलाम, । Rail Madad App: रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) में एक यात्री को मिले जवाब ने रेलवे में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करने के दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा होने पर रेल यात्रियों के लिए जारी रेल मदद एप पर जानकारी ली जा सकती है। रतलाम में एक यात्री ने जब इस ऐप पर जाकर जानकारी मांगी तो उसे जवाब मिला, आपके पिताजी का क्या जाता है?

दरअसल पूरा मामला रतलाम में गोल्डन टैंपल मेल एक्सप्रेस (Golden Temple Express) का है। शुक्रवार को इस ट्रेन के बारे में यात्री ने एप पर जानकारी मांगी कि ट्रेन कितनी लेट है। इस पर उन्हें जवाब मिला कि कितनी भी देर हो जाए, आपके पिताजी का क्या जाता है। इस जवाब से हैरान रेल प्रशासन यात्री के वरिष्ठ स्तर पर शिकायत करने पर हरकत में आया।

रतलाम संभाग के संचालन विभाग में पदस्थापित तीनों कर्मचारियों को एप पर जानकारी उपलब्ध कराने व अपडेट करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। ऐसे में कर्मचारी एप के हैक होने का भी हवाला दे रहे हैं। जांच में साफ हो जाएगा कि ऐप हैक किया गया था या फिर जानबूझकर ऐसा कोई जवाब दिया गया।

यात्रियों की मदद के लिए रेलवे का Rail Madad App

रेल मदद एप से यात्री सफर के दौरान खाना खराब होने, बेडरोल न मिलने, साफ-सफाई और सफर से संबंधित अन्य किसी भी तरह की शिकायत कर सकते हैं। इसमें शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर निराकरण किया जाता है।

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि उपरोक्‍त मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। ऐप पर जो जवाब दिया गया वह गलत था। आगे की जांच में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।