Latest News करियर राष्ट्रीय

Railway Recruitment 2022: रेलवे में इन पदों पर जॉब का मौका,


नई दिल्ली, । North Central Railway Recruitment 2022: अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में (North Central Railway) में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पोस्ट (JTA, Jr Technical Associate Posts) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अनुसार, कुल 08 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे 18 अप्रैल, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे www.rrcpryj.org पर अप्लाई कर सकते हैं।

North Central Railway Recruitment 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे JTA ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि – 08 अप्रैल 2022

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जेटीए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 18 अप्रैल 2022

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पोस्ट के ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए या फिर सिविल इंजीनियरिंग में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवारों द्वारा न्यूनतम योग्यता अंक 60% होने चाहिए। इसके अलावा, (ओबीसी-एनसीएल के लिए 55% अंक होने चाहिए। वहीं नॉन- क्रीमी लेयर और एससी / एसटी के लिए 50% हाेना चाहिए। इसके अलावा, इस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 साल का होना चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसर छूट दी जाएगी।

North Central Railway JTA Recruitment 2022: जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के ऑनलाइन पदों पर ऐसे करें आवेदन

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाएं। इसके बाद, ‘जूनियर टेक्निकल एसोसिएट्स एनसीआर/मुख्यालय/निर्माण/01/2022’ पर क्लिक करें। अब ‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक करें और अपना विवरण जमा करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।