News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: पाक में आई बाढ़ के चलते धार्मिक वीजा पर जोधपुर पहुंचे 100 से अधिक हिंदू, वापस जाने को नहीं तैयार, एजेंसियां सतर्क


जोधपुर, । पाकिस्तान से भारत धार्मिक वीजा पर आए हिंदू विस्थापितों का जत्था जोधपुर पहुंचा है। ये लोग अब पाकिस्तान जाने के लिए कतई तैयार नहीं है। पाकिस्तान में बाढ़ के बाद अपना सब कुछ गंवा चुका परिवार अब जोधपुर में अपनी शरण स्थली बनाए हुए हैं।

हालांकि खुफिया एजेंसियों को इस पूरे मामले की जानकारी है और वे सतर्कता बरत रही है। इधर यह सभी पाक विस्थापित हिंदू परिवार अपने पहले से यहां रह रहे रिश्तेदारों के यहां रुके हुए हैं। जानकारी में सामने आया है कि इस माह की 12 तारीख को पहले एक जत्था आया उसके बाद शुक्रवार रात को कालका एक्सप्रेस ट्रेन से तकरीबन 50 हिंदू नागरिकों का एक जत्था और जोधपुर पहुंचा है। इसको लेकर अब एजेंसीज भी सतर्क है। एजेंसी के अनुसार अब तक 100 परिवार आ चुके हैं।

पाकिस्तान मैं हिंदुओं के साथ प्रताड़ना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार बाढ़ से प्रभावित होकर हिंदू परिवारों ने पलायन किया है और अब जोधपुर को अपना आश्रय स्थल माना है। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं यह यहां जोधपुर में झांवर रोड स्थित पाक विस्थापित बस्तियों में अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरे हैं।

पाकिस्तान से आये इन परिवारो में से ही एक व्यक्ति के अनुसार इस बार पाकिस्तान में हुई भारी बारिश और बारिश के बाद बिगड़े हालातों को लेकर पाकिस्तान मे भूखमरी की नौबत हैै। लोगों को वहां खाने-पीने के भी लाले पड़े हुए है। पाकिस्तान में महंगाई आसमान को छू रही है।

एक तरफ तो विकट हालात वही दूसरी ओर धार्मिक उत्पीड़न का खतरा भी पाकिस्तान में हर वक्त बना ही रहता है। इसलिए परेशानियों के बीच में जिंदगी को ढूंढते, रोजगार की आस में और सुकून तलाशते जोधपुर ये परिवार अब जोधपुर पहुंचे है, जो वापसी के लिए कतई तियार नही है।

पाकिस्तान के यह 50 नागरिक धार्मिक वीजा के जरिए हिन्दूस्तान पहुंचे थे। वे पाकिस्तान से हरिद्वार आए थे, जहां से धार्मिक यात्रा पूरी करके उन्हें वापस पाकिस्तान लौटना था, लेकिन वे पाकिस्तान नहीं लौट कर हरिद्वार से कालका एक्सपे्रस में सवार होकर सीधा जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए।

जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस खुफियां एजेसियां स्टेशन पर पहुंची लेकिन तब तक यह पाक नागरिक अपने रिश्तेदारों के पास पहुंच गए। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां उनके रिश्तेदारों के यहां पहुंची और इन पाकिस्तान से आए परिवारों से पूछताछ की। सीआईडी व खुफिया एजेंसियां इन लोगों से जानकारी जुटा रही है। जोधपुर के गंगाणा क्षेत्र में स्थित पाक विस्थापित बस्ती में अल्कोसर में इन्होंने डेरा डाला है।