जयपुर। राजस्थान में करौली जिले के हिंडौन सिटी में एक मूक बधिर नाबालिग लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसे जिंदा जला दिया गया था। घटना के बाद गंभीर हालत में झुलसी नाबालिग की उपचार के दौरान घटना के दस दिन बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई।
बता दें कि नाबालिग के स्वजनों ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक मुरारीलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा है।
11 मई को हुई थी घटना
जानकारी के अनुसार 11 मई को सुबह दस साल की मूक-बधिर नाबालिग झुलसी हुई अवस्था में घर के पास रास्ते में पड़ी हुई मिली थी। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, स्थिति बिगड़ने पर वहां से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार को नाबालिग की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार उपचार के दौरान बालिका से मूक बधिर एक्सपर्ट के माध्यम से पूछताछ की गई। कुछ लोगों के फोटो दिखाकर पहचान करवाने का प्रयास किया गया। लेकिन मूक बधिर बालिका की स्थिति अत्यधिक खराब होने के कारण वह किसी की पहचान नहीं कर सकी।
एक आरोपी को लिया गया हिरासत में
नई मंडी पुलिस थाना अधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है। नाबालिग के शव का पोस्टामार्टम करवाया गया है। जले हुए कपड़ों को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। नाबालिग के बोलने की स्थिति में नहीं होने के कारण जांच में परेशानी हो रही है।
जानकारी के अनुसार जांच में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी यह माना गया कि दुष्कर्म करने के बाद नाबालिग को जला दिया गया। दुष्कर्म के आरोपित दो से अधिक माने जा रहे हैं। नाबालिग की स्किन और कपड़ों के सैंपल एफएससल की जांच के लिए भेजे गए हैं।
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, भाजपा शासित डबल इंजन सरकार वाले राजस्थान के हिंडौन में एक मूक बधिर नाबालिग के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म किया और फिर उसके शरीर को जला दिया। अफसोस की बात है कि अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते हुए नाबालिग इस दुनिया से चली गई।