जोधपुर, । Rajasthan News: पालीताणा तीरथ धाम से दर्शन कर गुजरात के अहमदाबाद लौट रहे एक परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सभी राजस्थान (Rajasthan) के जालौर जिले के भीनमाल के मोरसीम गांव के मूल निवासी बताए गए हैं। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।
अहमदाबाद-भावनगर हाइवे पर हुआ हादसा
यह परिवार पालीताणा तीर्थ धाम से दर्शन कर रविवार रात अहमदाबाद लौट रहा था। इस दौरान अहमदाबाद-भावनगर हाइवे पर रात को अघेलाई चौराहे के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में महावीर जैन (40), उनकी पत्नी रमिला जैन (31), बेटा जैनम (9), सास पुष्पा देवी (60) और साला नरेश जैन (32) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में चकनाचूर हुई कार
हादसे में कार चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां सभी को मृत घोषित कर दिया। इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर मोरसीम गांव में शोक की लहर छा गई है। सभी का गांव में मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे में मारे गए जैन का अहमदाबाद में मेटल का कारोबार था। वहीं, महावीर जैन के एक बेटा और बेटी और है, जो कि अमहदाबाद में घर में है, इस कारण से वे बच गए।
हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
उदयपुर (Udaipur) में परसाद के निकट उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर गत दिनों पिकअप और कार की भिड़ंत में एक गुजराती परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। ये लोग कार से नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन के बाद गुजरात लौट रहे थे। कार में एक ही परिवार के पांच लोग नाथद्वारा में श्रीनाथजी दर्शन के बाद गुजरात लौट रहे थे। परसाद गांव के समीप बारां के भागला घाट पर पिकअप और कार की भिड़ंत के चलते उक्त हादसा हुआ। मृतकों में दो महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं।