News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: अधिक से अधिक शताब्दी विस्तारक निकालने पर संघ का जोर,


झुंझुनूं : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन प्रमुख बैठकों में से एक प्रांत प्रचारक बैठक राजस्थान के झुंझुनूं में आयोजित की जा रही है। कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष बाद पूर्ण उपस्थिति में यह बैठक हो रही है। बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार को शाखा विस्तार के लिए अधिक से अधिक शताब्दी विस्तारक निकालने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही बैठक में इस वर्ष गुरुपूजन के माध्यम से समाज के अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने पर चर्चा हुई। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जिन कार्यो को संघ ने अपने हाथों में लिया है, उस विषय पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सभी प्रांत प्रचारकों ने अपने-अपने  प्रांतों में संघ की गतिविधियों से केंद्रीय पदाधिकारियों को अवगत कराया।

सरसंघचालक मोहन भागवत सहित कई क्षेत्र प्रचारक भी हो रहे हैं बैठक में शामिल

बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह सहित सभी केंद्रीय अधिकारी, सभी क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक, सह क्षेत्र प्रचारक और सभी प्रांत प्रचारक व सह प्रांत प्रचारक भाग ले रहे हैं। संघ अपने शताब्दी वर्ष 2025 तक देश के सभी मंडलों में शाखा प्रारंभ करने की योजना पर काम कर रहा है। संघ में देश के 10 से 12 गांवों को मिलाकर एक मंडल की योजना बनी हुई है। इसके लिए संघ ने स्वयंसेवकों से दो वर्ष के लिए समय देने का आग्रह किया है। इसमें वैसे लोगों से समय मांगा गया है, जिसने अपनी शिक्षा पूरी कर ली है या नौकरी में हैं तो सेवानिवृत्त हो चुके हैं।