चंडीगढ़। चुनाव आयोग ने पंजाब में रिक्त हो रही दो राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पंजाब कोटे से राजसभा की 2 सीटे 4 जुलाई को खाली होंगी। इन दोनों ही सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में जानी तय है।
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है। 117 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 92 विधायक हैं। इससे पहले राज्य में पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हुई थी, जिसमें सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
बता दें, कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य अंबिका सोनी और शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भुंदड़ का छह साल का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है। इसे लेकर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस करुणा राजू ने बताया कि 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 31 मई होगी। 1 जून को नामांकन की स्क्रूटनी होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 3 जून है, जबकि 10 जून को मतदान होगा और उसी दिन शाम को मतों की गणना भी होगी। हालांकि मतदान होने की कोई संभावना नहीं है। क्योंकि कमजोर विपक्ष के कारण आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की चुनौती नहीं मिलने वाली है