Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

Rajya Sabha Polls : जब शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 2 दिन के लिए ED का कंट्रोल हमें दे दें, फडणवीस भी शिवसेना को वोट देंगे


मुंबई, । महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव समाप्त होने के बाद महाराष्ट्र में राजनीति एकबार फिर गरमा गइ है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि अगर प्रवर्तन निदेशालय का नियंत्रण उनकी पार्टी को दे दिया जाता है तो भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी शिवसेना को वोट देंगे।

उनकी ये प्रतिक्रिया शिवसेना के उम्मीदवार संजय पवार की शुक्रवार को हुई महाराष्ट्र से छठी सीट हारने की पृष्ठभूमि में आइ है, बता दें कि राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना और विपक्षी भाजपा के बीच एक उच्च प्रतिष्ठा वाली लड़ाइ बनी हुइ है।

संजय राउत का आरोप

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस को छठी सीट पर भाजपा की जीत का श्रेय दिया जाता है, जिसे पार्टी के उम्मीदवार धनंजय महादिक ने शिवसेना के संजय पवार को हराकर जीता था।

राउत ने चुनाव से पहले आरोप लगाया था कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर निर्दलीय और छोटे दलों पर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रही है। निर्दलीय और छोटे दलों, जिनमें से कुछ ने शिवसेना को समर्थन देने का वादा किया था, ने भाजपा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाइ है।