नई दिल्ली, । हिंदी सिनेमा को कम्पनी, रंगीला, सत्या और सरकार जैसी सफल और यादगार फिल्में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा ने हैदराबाद के एक जाने-माने पब्लिक स्कूल के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवायी है। निर्देशक ने आरोप लगाया है कि स्कूल के फंक्शन में देर रात अश्लील और भद्दे गाने तेज आवाज में बजाये जा रहे थे। रामू की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
रविवार रात राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए शिकायत की, जिसमें उन्होंने हैदराबाद पुलिस के अधिकारियों को भी टैग किया था। रामू ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें लड़का आंख मारे गाने के बोल सुनायी दे रहे हैं।
ट्विटर के जरिए की शिकायत, पोस्ट किया वीडियो
इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- फिल्म नगर रोड नम्बर 71 का पब्लिक स्कूल कान फाड़ देने वाली आवाज में बच्चों के लिए रात में लगातार भद्दे आइटम सॉन्ग बजा रहा है और प्रशासन को सिर्फ पब्स से प्रॉब्लम है। रामू के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए हैदराबाद सिटी पुलिस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- सर, मामला जुबिली हिल्स पुलिस स्टेशन के पास जरूरी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। इस पर वहां के एसएचओ ने जवाब दिया कि वो मामला देख रहे हैं।
इस ट्वीट के बाद राम गोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि वो स्कूल के शिक्षकों और प्रशासन के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करवा रहे हैं, जिनकी वजह से बच्चों को भद्दे गाने इतनी तेज आवाज में सुनने पड़े और जिसकी वजह से स्कूल के पास रहने वाले लोगों ने भी अत्याचार सहा।
ट्विटर पर ट्रोल होते रहते हैं राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपने ट्वीट्स से खबरों में बने रहते हैं। दिसम्बर में रामू उस वक्त चर्चा में आये थे, जब उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस फोटो में रामू एक लड़की के पैर थामे हुए नजर आ रहे थे, जिसको लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया था। राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में कुछ इरोटिक थ्रिलर फिल्मों का निर्माण-निर्देशन किया है, जिन्हें ऑनलाइन माध्यमों पर रिलीज किया गया था।
सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली रामू की आखिरी फिल्म कोंडा है, जो तेलुगु में बनायी थी। यह पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म पिछले साल जून में रिलीज हुई थी। वहीं, हिंदी में उनकी आखिरी रिलीज हॉरर फिल्म 12 O’ Clock है, जो 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, मकरंद देशपांडे, आशीष विद्यार्थी और मानव कौल ने मु्ख्य भूमिकाएं निभायी थीं।