Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

RBI ने इस बैंक पर बढ़ाया प्रतिबंध, अब मई तक जारी रहेंगी ये पाबंदी


नई दिल्‍ली, । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कर्नाटक के देवांगरे में स्थित मिल्लाथ को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंधों को और तीन महीने के लिए सात मई 2022 तक बढ़ा दिया। इससे पहले 10 मई 2019 को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रत्येक खाते से निकासी की सीमा 1,000 रुपये तय की गई थी। इस प्रतिबंध को समय-समय पर बढ़ाया गया है।

आरबीआई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पहले जारी सभी दिशानिर्देश तीन महीने के विस्तार के दौरान यथावत रहेंगे। निर्देशों में आरबीआई की मंजूरी के बिना कोई नया ऋण, नया निवेश या कोई नई देनदारी लेना, जिसमें धन उधार लेना या किसी अन्य देनदारियों का भुगतान करना शामिल है।