Latest News खेल

RCB आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल IPL 2022 से पहले विनी रमन के साथ शादी के बंधन में बंधे


नई दिल्ली, । आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आइपीएल 2022 के शुरु होने पहले शादी के बंधन में बंध गए। आरसीबी के इस आलराउंडर ने भारतीय मूल की महिला विनी रमन के साथ सात फेरे लिए। आइपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी और उससे पहले मैक्सवेल ने अपनी गर्लफ्रेंड व मंगेतर विनी के साथ शुक्रवार को एक निजी समारोह में शादी कर ली।

33 साल के मैक्सवेल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की जिसमें वो अपनी पत्नी विनी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं और दोनों की ऊंगलियों में अंगूठी नजर आ रही है। उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन देते हुए लिखा कि प्यार पूरा होने की तलाश है और मैं आपको साथ पूर्ण महसूस कर रहा हूं (18-03-22)। इन्होंने एक अन्य तस्वीर भी साझा की जिसमें सादी के बाद मैक्सी और विनी एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

मैक्सवेल को उनकी नई जिंदगी के लिए कई किकेटर्स जैसे की आरोन फिंच, युजवेंद्रा चहल ने बधाई दी। इसके अलावा उनकी आइपीएल टीम आरसीबी ने भी दोनों को बधाई दी। आरसीबी की तरफ से लिखा गया कि आप दोनों एक नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं और इसके लिए दोनों को बधाई। 

मैक्सवेल की पत्नी विनी मेलबर्न में एक फार्मासिस्ट हैं और एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। दोनों पांच से से अधिक समय से एक-दूसरे के साथ हैं और दोनों ने फरवरी 2020 में इंगेजमेंट कर ली थी। दोनों की शादी की खबरों ने कुछ दिन पहले सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था जब इनकी शादी का कार्ड जो कि तमिल में छपा हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वहीं अपनी शादी के बाद मैक्सवेल आरसीबी के लिए आइपीएल के 15वें सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे और इस बार टीम की कप्तानी विराट कोहली नहीं बल्कि फाफ डुप्लेसिस के हाथों में होगी।