Latest News खेल

RCB के प्‍लेऑफ का खेल बिगाड़ने में उस्‍ताद है SRH, आंकड़ें कर रहे बयान


नई दिल्‍ली, । सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्‍लेऑफ में पहुंचने के इरादे से यह मुकाबला अहम है और उसे हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। ऑरेंज आर्मी प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वो आरसीबी को मात देकर प्‍लेऑफ की रेस को दिलचस्‍प बनाना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वैसे भी आरसीबी के लिए किसी काल की तरह साबित होती आई है। इस बात की गवाही खुद आंकड़ें दे रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ही वो टीम है, जिसने सबसे ज्‍यादा बार आरसीबी को खिताबी दौड़ या प्‍लेऑफ की रेस से बाहर किया है। एसआरएच ने अब तक कुल 5 मौकों पर आरसीबी को प्‍लेऑफ की दौड़ या खिताब जीतने से वंचित रखा।

हैदराबाद ने 2009 फाइनल में आरसीबी को मात देकर खिताब जीता था। 2012 में हैदराबाद ने आरसीबी को मात देकर उसे प्‍लेऑफ में जाने से रोक दिया था। 2013 में हैदराबाद ने आखिरी मैच में केकेआर को मात दी और आरसीबी को प्‍लेऑफ से बाहर किया। 2016 के फाइनल में हैदराबाद ने एक बार फिर आरसीबी को खिताब जीतने से रोका। 2020 के एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद ने आरसीबी को मात देकर खिताब जीतने का उसका सपना अधूरा कर दिया था।

हैदराबाद ने सबसे ज्‍यादा बार आरसीबी को खिताब से दूर रखा

  • 2009 – फाइनल
  • 2012 – स्‍टेन शो
  • 2013 – केकेआर को मात देकर आरसीबी को बाहर का रास्‍ता दिखाया
  • 2016 – फाइनल
  • 2020 – ऐलिमिनेटर

इसके अलावा 2008 में दिल्‍ली, 2010 में मुंबई, 2011 में सीएसके, 2014 में केकेआर, 2015 में सीएसके, 2017 में आरपीएसजी, 2018 में आरआर, 2019 में बारिश, 2021 में केकेआर और 2022 में आरआर ने आरसीबी के लिए खलनायक की भूमिका निभाई और उसे प्‍लेऑफ की रेस से बाहर किया या खिताब जीतने से रोका। यही वजह है कि आरसीबी 15 सीजन में एक बार भी आईपीएल चैंपियन नहीं बन सका। इस बार आरसीबी अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है और उसकी कोशिश खिताब जीतने की होगी।

बहरहाल, फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी को एडेन मार्करम की अगुवाई वाली एसआरएच से बचकर रहना होगा। ऑरेंज आर्मी जहां आरसीबी के लिए काल साबित हुई, वहीं उसने अपने होमग्राउंड पर भी आरसीबी के खूब दांत खट्टे किए हैं। दोनों के बीच अगर हैदराबाद में आंकड़ों पर ध्‍यान दें तो सात मैच खेले गए, जिसमें से केवल एक बार आरसीबी जीतने में सफल रही। वैसे दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 22 मैच खेले गए, जिसमें से हैदराबाद ने 12 जबकि आरसीबी ने 9 मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

हैदराबाद में एसआरएच बनाम आरसीबी हेड टू हेड

  • 2013 – हैदराबाद जीता (सुपर ओवर)
  • 2014 – हैदराबाद जीता
  • 2015 – बैंगलोर जीता (डीएलएस)
  • 2016 – हैदराबाद जीता
  • 2017 – हैदराबाद जीता
  • 2018 – हैदराबाद जीता
  • 2019 – हैदराबाद जीता