चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 49 गेंदो में 78 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं एबी डिविलियर्स ने 34 गेंदो में नाबाद 76 रन बनाए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही थी. दूसरे ही ओवर में कप्तान विराट कोहली पांच रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इसी ओवर में रजत पाटीदार एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इन दोनों को वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया.
सिर्फ 9 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और केकेआर के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. उन्होंने देवदत्त पडिकल के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. पडिकल 28 गेंदो में 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच आउट कराया.
इसके बाद मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. मैक्सवेल ने 49 गेंदो में 78 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और तीन छक्के निकले. इस सीज़न में मैक्सवेल का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है.
वहीं डिविलियर्स ने सिर्फ 34 गेंदो में 76 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने भी 9 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं काइल जैमीसन चार गेंदो में 11 रन बनाकर नाबाद रहे.
केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और पैट कमिंस को एक-एक सफलता मिली. हालांकि, आंद्रे रसेल काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने सिर्फ दो ओवर में 38 रन दे दिए.