नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 2 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंचने के इरादे से राजस्थान के खिलाफ उतरेगी। लीग स्टेज में भले ही राजस्थान ने बैंगलोर को हराया हो लेकनि नाकआउट मुकाबले का दबाव अलग होता है और राजस्थान की टीम इस बात को अच्छे से जानती है। बैंगलोर लगातार दो मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है जबकि क्वालीफायर 1 में अच्छा स्कोर बनाने के बाद भी राजस्थान को हार मिली थी। राजस्थान के खिलाफ क्वालीफायर 2 में यदि बैंगलोर की टीम मुकबला जीत लेती है तो वो आइपीएल इतिहास में तीसरी ऐसे टीम बन जाएगी जो एलिमिनेटर खेलने के बाद फाइनल में पहुंचेगी। फिलहाल इस सूची में चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है।
चेन्नई और हैदराबाद कर चुके हैं यह कमाल
चेन्नई ने 2012 में मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर खेला था और 38 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में उसे कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी बार यह कमाल सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में किया था। उन्होंने डेविड वार्नर की अगुआई में कोलकाता के खिलाफ एलिमिनेटर खेला था और 22 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि इस सीजन हैदराबाद ने फाइनल में आरसीबी को हराकर पहली बार ट्राफी पर कब्जा किया और एलिमिनेटर खेल कर फाइनल जीतने वाली पहली टीम बनी।