News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Reasi Terror Attack : ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी PM मोदी को लेकर बोले फारूक- देश में फैली नफरत को सुधारना होगा


जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने रविवार शाम शिवखोड़ी धाम (Shivkhori Dham) से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध गोलीबारी (Terrorist attack on bus) की। सड़क के बीच में खड़े होकर आतंकी बस पर अंधाधुंध गोलियां (Reasi Terror Attack) बरसाते रहे। ड्राइवर को गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। इस हादसे को लेकर कई राजनेताओं व दिग्गजों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। वहीं हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। वहीं वैष्णो देवी धाम और अमरनाथ धाम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

10 Jun 20241:40:52 PM

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने जताया दुख

रियासी आतंकी हमले पर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक ने कहा कि “मैं जम्मू-कश्मीर में हुई घटना पर शोक व्यक्त करता हूं। यह दुखद है कि इतने सारे निर्दोष लोग मारे गए हैं। मुझे यकीन है कि सुरक्षा बल आतंकवादियों को ढेर करने में सक्षम होंगे।

10 Jun 20241:39:47 PM

मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपए: उपराज्यपाल कार्यालय

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा एलान किया गया है कि रियासी आतंकी हमले में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। घायल तीर्थयात्रियों का इलाज जम्मू और रियासी के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।

/

10 Jun 20241:36:07 PM

Reasi Terror Attack Live: आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: कविंदर गुप्ता

रियासी आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद फैलाने की कोशिश की है। ये घटनाएं चिंता का विषय हैं। आतंकवादियों को मार गिराया जाएगा। बख्शा नहीं जाएगा। हमें अपनी सेनाओं पर भरोसा करना होगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी आतंकवाद के कारण पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है।

10 Jun 20241:32:58 PM

एसआईए की टीम रियासी पहुंची

 राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की टीम रियासी में उस स्थान पर पहुंची जहां कल एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था।

/

10 Jun 20241:30:50 PM

Reasi Terror Attack पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला का बयान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में एक नई सरकार का गठन हुआ है और मैं प्रधानमंत्री को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह इस देश को लोगों की शांति और समृद्धि की दिशा में आगे ले जाएंगे, और वह चुनावी बयानबाजी भूल गई है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें देश में पैदा हुई नफरत को सुधारना होगा। वे यहां रियासी में हैं, आपने इसे पुंछ और मंदर में देखा है। वे अभी भी वहां हैं। मुझे उम्मीद है कि अमरनाथ यात्रा का ध्यान रखा जाएगा और ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी। मैं राज्य के प्रत्येक व्यक्ति से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करूंगा कि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

10 Jun 20241:27:50 PM

खाई में बस के गिरने के बाद भी नहीं रुकी गोलीबारी

Jammu Attack: रियासी आतंकी हमले में बचे एक व्यक्ति ने कहा कि माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद मैं शिव खोड़ी (Shikhori Bus Attack) गया। वहां से लौटते समय 4-5 किमी के बाद हमारी बस पर गोलियां चलाई गईं। गोलीबारी भी नहीं रुकी। हमारी बस के खाई में गिरने के बाद ड्राइवर को गोली लगी और फिर फायरिंग में कुछ लोग घायल भी हुए।

/

10 Jun 20241:24:19 PM

मेरे बेटे ने हमारी बस के पीछे एक आदमी को गोलीबारी करते देखा

Reasi Attack में बचे एक व्यक्ति ने कहा कि मैं शिव खोरी के दर्शन के लिए गया था। लौटते समय कुछ लोगों ने हमारी बस पर गोलियां चला दीं। बाद में, बस खाई में गिर गई। घटना में कई लोग घायल हो गए। गोलीबारी बस गिरने के बाद भी नहीं रुकी। मुझे लगता है कि वहां 2-3 (आतंकवादी) थे। मेरे बेटे ने एक आदमी को हमारी बस पर पीछे से गोलीबारी करते देखा।

10 Jun 20241:22:24 PM

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने दिया बयान

रियासी आतंकी हमले (Jammu Terror Attack) पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि मैं निर्दोषों पर इस तरह की बर्बर कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं।

10 Jun 20241:21:55 PM

ड्राइवर के सिर में लगी थी गोली

Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमले पर पूर्व सरपंच भूषण उप्पल ने दावा करते हुए कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि आतंकवादियों ने वाहन पर हमला किया है, हम यहां पहुंचे और लोगों को बचाया। हमने घायल लोगों से बातचीत की तो उन्होंने हमें बताया कि उनमें से एक आतंकवादियों ने ड्राइवर पर हमला किया और उसके सिर में गोली लगी, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया, लेकिन उन्होंने 15 से 20 मिनट तक गोलीबारी बंद नहीं की और इसके कारण कुछ लोग घायल हो गए गोलियां।

10 Jun 20241:16:35 PM

Reasi Terror Attack: आतंकियों की तलाशी के लिए 5 टीमें की गईं गठित

जम्मू-कश्मीर टैरर अटैक: रियासी आतंकी हमले को लेकर एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि आतंकवादियों ने कल बस पर गोलीबारी की। 9 लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई और 33 घायल हो गए और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 2 (आतंकवादी) इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इलाके में तलाशी के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं।

 

10 Jun 20241:13:11 PM

वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा पर बढ़ी सुरक्षा

रियासी अटैक के बाद कटड़ा में वैष्णो देवी धाम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं 29 जून को शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर भी जांच व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

10 Jun 20241:09:02 PM

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने लिया जायजा

Reasi Terror Attack: एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम रियासी में उस स्थान पर पहुंची जहां कल एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था।

10 Jun 20241:06:26 PM

रियासी में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है

Jammu Terror Attack: रियासी में कल आतंकियों द्वारा एक बस को निशाना बनाए जाने के बाद रियासी में भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। वन क्षेत्र की तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। आतंकी हमले में 10 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए।

10 Jun 20241:05:21 PM

रियासी में बढ़ी सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर के रियासी (Jammu Terror Attack) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह जवान तैनात कर दिए गए हैं।