नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। मामले में अब सीबीआई ने ट्रेनी डॉक्टर का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के सदस्य फोरेंसिक डॉक्टर अपूर्वा बिस्वास को तलब किया है।
सुवेंदु का दावा- टीएमसी नेता ने डॉक्टर को धमकाया
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा दावा किया है। सुवेंदु ने कहा कि सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद निकलते समय उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति था जो खुद को पीड़िता का चाचा बता रहा था और धमकी दे रहा था कि अगर पोस्टमार्टम दिन के अंत तक पूरा नहीं हुआ तो ‘खून की नदी’ बह जाएगी।