Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

Rishikesh Karnprayag Rail Project: अगस्‍त माह में ‘शिव’ व ‘शक्ति’ ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, रेल परियोजना पर एक नजर


ऋषिकेश। Rishikesh Karnprayag Rail Project: महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर सुरंगों की खोदाई का कार्य निरंतर लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के साथ नित नए रिकॉर्ड भी बना रहा है।

सबसे लंबी सुरंग की खोदाई के कार्य में लगी दो टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) शिव और शक्ति ने बीते अगस्त में 1080.11 रनिंग मीटर (आरएम) सुरंग का निर्माण कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले सुरंग निर्माण का सर्वश्रेष्ठ मासिक रिकॉर्ड 796 आरएम का था।