Latest News पटना बिहार

RJD ने CM नीतीश कुमार और PM मोदी पर साधा निशाना,


आरजेडी ने कहा, ” नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और ड़बल इंजन सरकार की ग़लत नीतियों के कारण फिर बिहार के श्रमिक भाइयों को वापस बिहार लौटना पड़ रहा है. 16 वर्षों से बिहार की सत्ता पर कुंडली जमाए बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है?”

पटना: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोमवार की शाम से अगले छह दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. दिल्ली सरकार की इस घोषणा के बाद प्रवासी मजदूर फिर एक बार हज़ारों की संख्या में पलायन करते दिखे. दिल्ली के आंनद विहार बस स्टैंड से मजदूरों के पलायन की जो तस्वीरें सामने आईं, वो झकझोरने वाली हैं. इन्हीं कुछ तस्वीरों को शेयर कर आरजेडी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

आरजेडी ने ट्वीट कर कही ये बात

आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ” बिहार के मेहनतकश श्रमिक और कुशल कामगार आजीविका के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन क्यों करते हैं? नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी, मज़दूरों का कष्ट क्यों नहीं समझते? इन्हें बस अपनी कुर्सी और रैलियों की चिंता है.”

एक और ट्वीट में आरजेडी ने कहा, ” नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और ड़बल इंजन सरकार की ग़लत नीतियों के कारण फिर बिहार के श्रमिक भाइयों को वापस बिहार लौटना पड़ रहा है. 16 वर्षों से बिहार की सत्ता पर कुंडली जमाए बैठे सिद्धांतहीन अनैतिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है?”

.