Latest News खेल

RR vs CSK जयपुर में होगी चौके-छक्कों की बरसात या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, टॉस निभाएगा अहम रोल


नई दिल्ली, । आईपीएल 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में राजस्थान की टीम येलो आर्मी पर भारी पड़ी थी और टीम ने चेपॉक में 15 साल बाद जीत दर्ज की थी। ऐसे में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पिछली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले दो मैच कमाल के रहे हैं। सीएसके ने बैंगलोर और केकेआर को घर में घुसकर हार का स्वाद चखाया है। बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर बोल रहा है। वहीं, शिवम दुबे और डेवोन कॉनवे ने भी खूब रंग जमाया है। गेंदबाजी में युवा गेंदबाज आकाश सिंह और तुषार देशपांडे अहम समय पर टीम को विकेट दिलाने में सफल रहे हैं।

हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगे राजस्थान के रजवाड़े

दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स को अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। जोस बटलर पिछले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। हालांकि, यशस्वी ने 47 रनों की शानदार पारी खेली थी। आरसीबी के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा विकेट चटकाने में तो सफल रहे थे, लेकिन दोनों ने मिलकर अपने 8 ओवर में 90 रन लुटाए थे।

सवाई मानसिंह में रहता है गेंदबाजों का बोलबाला

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स तक हर किसी को इस पिच से काफी मदद मिलती है। जयपुर के होम ग्राउंड पर इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ एक ही बार 200 प्लस का टोटल बन सका है। राजस्थान और लखनऊ के बीच आईपीएल 2023 में इस मैदान पर खेला गया मैच भी लो स्कोरिंग ही रहा था।

चेज करने वाली टीम की फुल मौज

सवाई मानसिंह के मैदान पर चेज करने वाली टीम की फुल मौज होती है। आईपीएल में इस ग्राउंड पर अब तक 48 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 16 मैच में जीत मिल सकी है। यानी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले में टॉस काफी अहम किरदार निभा सकता है।