नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 70वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होना है। राजस्थान की टीम इस मैच में अपने पिछले चार मैचों के हार के क्रम को तोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर शीर्ष दो में जगह पक्की करने उतरेगी।
16 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना चुके रॉयल्स लगातार चार मैच हार चुके हैं। केकेआर की टीम मौजूदा समय में अंक तालिका पर 19 अंक के साथ पहले स्थान पर है, जबकि राजस्थान की टीम चार मैचों में हार के साथ 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
अगर बात करें आरआर और केकेआर के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल आईपीएल में 29 मैच खेले गए, जिसमें राजस्थान की टीम और केकेआर दोनों ने 14-14 मैच जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
19 May 202410:21:27 PM
RR vs KKR Live Score: 10:25 बजे अंपायर करेंगे मैदान का निरीक्षण
राजस्थान बनाम केकेआर मैच में गुवाहाटी में बारिश रुक चुकी है। 10 बजकर 25 मिनट पर अंपायर्स मैदान की निरीक्षण करेंगे।
19 May 202410:11:06 PM
RR vs KKR Live Score: गुवाहाटी में रुकी बारिश
गुवाहाटी में बारिश रुक गई है। मैदान पर प्लेयर्स उतर गए। ग्राउंडमैन मैदान को सुखा रहे हैं। मैन पिच को अभी भी कवर्स से ढका हुआ है।
19 May 20249:39:33 PM
RR vs KKR Live Score: अगर बारिश की भेंट चढ़ा मैच तो राजस्थान को होगा नुकसान
अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम को नुकसान होगा। राजस्थान के पास केकेआर को हराकर प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान हासिल करने का मौका है। मैच अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा।
19 May 20249:24:22 PM
RR vs KKR Live Score: राजस्थान-केकेआर मैच का कटऑफ टाइम?
राजस्थान बनाम केकेआर के मैच का कटऑफ टाइम 10 बजकर 56 मिनट है। इससे करीब 15 मिनट पहले टॉस होना चाहिए।
19 May 20248:55:45 PM
RR vs KKR Live Score: गुवाहाटी में फिर से बारिश ने दी दस्तक
गुवाहाटी में फिर से बारिश शुरू हो गई है। इस बार पिछली बार से भी तेज बारिश हो रही है।
19 May 20248:41:51 PM
RR vs KKR Live Score: गुवाहाटी में बारिश रुकी
गुवाहाटी में बारिश रुक चुकी है। अब मैदान से ग्राउंडमैन कवर्स हटा रहे हैं। ओवर्स में कटौती देखने को मिल सकती है।
19 May 20248:21:45 PM
RR vs KKR Live Score: गुवाहाटी में हल्की बूंदाबादी
राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर के मैच में अब हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं।
19 May 20247:48:42 PM
RR vs KKR Live Score: अगर बारिश की भेंट चढ़ा मैच तो क्या होगा?
अगर राजस्थान बनाम केकेआर का मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो आरसीबी की टीम का एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से सामना होगा और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केकेआर से क्वालिफायर-1 में भिड़ेगी।
19 May 20247:37:52 PM
RR vs KKR Live Score: गुवाहाटी में बारिश हुई और तेज
गुवाहाटी में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान बनाम केकेआर के मैच के लिए टॉस भी नहीं हो पाया है।
19 May 20247:18:45 PM
RR vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर पहुंची
पंजाब किंग्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची। अब राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई। केकेआर को हराकर राजस्थान की टीम दूसरे स्थान पर फिर से वापसी करना चाहेगी।
19 May 20247:03:36 PM
RR vs KKR Live Score: गुवाहाटी में बारिश की वजह से टॉस में देरी
गुवाहाटी में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई है। मैदान को कवर्स से ढका गया है।
19 May 20246:36:42 PM
RR vs KKR Live Score: केकेआर और राजस्थान के बीच टक्कर
आईपीएल 2024 के 70वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ है। मौजूदा सीजन में दोनों के बीच एक बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें राजस्थान ने जीत हासिल की थी। ऐसे में केकेआर के पास हिसाब चुकता करने का सुनहरा मौका है।