Post Views:
1,000
नई दिल्ली, । राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का अंकड़ा छूने से पहले ही सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है। जूनियर एनटीआर और राम चरण की ये फिल्म अभी भी हाउसफुल जा रही है, साथ ही इसके ओटीटी पर और टीवी पर आने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म अभी भी अपने 13वें दिन सभी भाषाओं में 13 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करने में सफल रही है। ‘आरआरआर’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी ग्रैंड रिलीज के दो हफ्ते पूरे कर लेगी। फिल्म ने सभी प्लेटफार्मों से बॉक्स ऑफिस पर 1000+ करोड़ रुपए की एक बड़ी रकम कमाई है, जो कि कोरोना माहामारी के बाद किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। कहा ये भी जा रहा है कि इस फिल्म का क्लैस किसी भी बड़ी फिल्म से नहीं हुआ, इसकी कामयाबी का एक ये कारण भी हो सकता है।