कीव/मारियूपोल, । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने चेताया कि उनके देश पर रूस के हमले तो बस शुरुआत है, मास्को ने दुनिया के अन्य देशों पर कब्जा हासिल करने की योजना बना रखी है। बता दें कि इससे पहले रूसी जनरल ने कहा कि वे दक्षिणी यूक्रेन पर पूरा कब्जा चाहते हैं। शुक्रवार देर रात जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी तरह सोच वाले देश एकजुट हो साथ दें। वे जरूर हमारी मदद कर सकते हैं क्योंकि हम पंक्ति में आगे हैं और हमारे बाद कौन आएगा?’
