Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine Crisis : दिवाली बाद छात्रों ने यूक्रेन जाने के लिए बुक कराई थी टिकट,


कानपुर,  पढ़ाई की चिंता में यूक्रेन लौटे छात्र फिर परेशान हैं। रूसी सेना के हिंसक रवैया अपनाने की सूचना पर उनके साथ ही उनके अपनों की भी चिंता बढ़ रही है। दिवाली बाद जो छात्र वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे, उनमें से ज्यादातर ने अपनी टिकट कैंसिल करानी शुरू कर दी है। बुधवार को कुछ छात्र दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौट आए।

यूक्रेन के विभिन्न मेडिकल विश्वविद्यालयों में करीब 20 हजार भारतीय छात्र-छात्राएं एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। इसी वर्ष फरवरी व मार्च में यूक्रेन में रूस का हमला होने के बाद ये विद्यार्थी वापस भारत लौटे थे। यहां आने के करीब एक माह बाद ही यूक्रेनी विश्वविद्यालयों की ओर से आनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई, लेकिन प्रायोगिक प्रशिक्षण न मिलने के कारण अगस्त व सितंबर में कई विद्यार्थी वापस यूक्रेन लौट गए थे। अन्य विद्यार्थियों ने दिवाली बाद जाने की तैयारी की थी।

यूक्रेन की ओडेसा मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छठवें वर्ष की पढ़ाई कर रहे नौबस्ता निवासी संकेत राजपूत ने फोन पर बताया कि उनका कोर्स अगले वर्ष जून में पूरा होगा। भारत में प्रैक्टिकल न हो पाने के कारण सितंबर में यूक्रेन लौटना पड़ा। अभी ओडेसा में हालात सामान्य हैं और नियमित रूप से कक्षाएं लग रही हैं, लेकिन आगे का कुछ पता नहीं है।

वहीं, नौबस्ता निवासी नवनीत सिंह ने बताया कि वह यूक्रेन वापस जाना चाहते थे, लेकिन हालात सामान्य न होने के कारण दिल्ली से लौटना पड़ा है। उन्होंने बताया कि कुछ छात्र अभी भी मालदोवा व रोमानिया के रास्ते यूक्रेन जा रहे हैं।