नई दिल्ली, । रूस और यू्क्रेन संकट को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज पीएम मोदी से फोन पर बात की है। साथ ही पीएम मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल से फोन पर बात की है। दोनों नेताओं की पीएम मोदी से ऐसे समय में बातचीत हुई है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है और इस दौरान एक भारतीय की भी जान चली गई है।
चार्ल्स मिशेल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत में खार्किव में रूसी हमलों में एक भारतीय छात्र की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूरोपीय देश तहे दिल से मदद कर रहे हैं।
यूक्रेन से छात्रों की निकासी को लेकर पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक
भारत के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी है। इसके लिए सरकार आपरेशन गंगा चला रही है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर उच्चस्तरीय बैठक की है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।