News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: कीव पर कब्जे के लिए तीन तरफ से हमला, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, नहीं छोड़ेंगे अपनी जमीन,


कीव,। यूक्रेन में शनिवार को तीसरे दिन भी रूस का हमला जारी रहा। शहरों में तबाही के मंजरों की गिनती बढ़ती जा रही है, हमले के शिकार हुए तमाम अभागों की लाशें खुले में लावारिस दशा में पड़ी हुई हैं, उन पर बर्फ की परतें जमा होती जा रही हैं। दिल दहलाने वाले दृश्यों के बीच लोग खुद को बचाने की जुगत में जुटे हैं। रूसी हमलों में अभी तक तीन बच्चों समेत 198 लोग मारे गए हैं और 1,115 लोग घायल हुए हैं। राजधानी कीव को तीन तरफ से घेरकर रूसी सेना गोलों की बरसात कर रही है, तो आसमानी रास्ते से मिसाइलें लक्ष्यों को निशाना बना रही हैं।

ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने समर्थक देशों से लड़ने के लिए हथियार मांगे हैं। जनता से सड़कों पर आकर रूसी सैनिकों का मुकाबला करने का आह्वान किया है। अमेरिका व अन्य देशों से मदद में मिली राइफलें बांटीं जा रही हैं। पलायन रोकने के लिए राजधानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है और भागते लोगों को गोली मारने का आदेश दिया गया है। इससे पहले भाग रहे पुरुषों को पुलिस ने ट्रेन से खींचकर उतारा।

यूक्रेन के स्नैक द्वीप रूसी सेना ने किया कब्जा

इस बीच, रूसी सेना ने तटवर्ती मेलिटोपोल शहर पर कब्जा कर लिया है जबकि खार्कीव पर भारी गोलाबारी हो रही है। यूक्रेन के स्नैक द्वीप पर भी रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है। बावजूद इसके प्रमुख शहरों में रूसी सेना को भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। कीव पहुंचने का रास्ता खत्म करने के लिए यूक्रेनी सेना ने एक पुल को विस्फोटकों से उड़ा दिया है।

 रूसी युद्धपोतों का रास्ता रोका

युद्ध के घटनाक्रम में शामिल होते हुए नाटो के सदस्य देश तुर्की ने शनिवार को बड़े फैसले में काला सागर जा रहे रूसी युद्धपोतों का रास्ता रोक दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन से बात करके इस फैसले के लिए आभार जताया है। इससे पहले तुर्की ने यूक्रेन को ड्रोन और अन्य सैन्य सामग्री दी थी। लेकिन तुर्की के ताजा फैसले से रूस और नाटो में टकराव की शुरुआत हो सकती है। ये हालात खिंचने पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने दुनिया में आर्थिक मंदी की आशंका जताई है।

रूस ने पश्चिमी देशों से रिश्ते तोड़ने के दिए संकेत

रूस के पूर्व राष्ट्रपति व राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद उप प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उनकी जरूरत नहीं है। अगर पश्चिम के रुख में सुधार नहीं हुआ तो मास्को स्थित पश्चिमी देशों के दूतावासों में ताले डाले जा सकते हैं। उन्होंने कहा, प्रतिबंधों से रूस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लक्ष्यों की प्राप्ति तक रूस की सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। इसे लेकर किसी को मुगालता नहीं पालना चाहिए। इस बीच प्रतिबंधों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए रूस ने पोलैंड और चेक गणराज्य के लिए अपना हवाई मार्ग बंद कर दिया है।

रूस ने कहा, 211 सैन्य ठिकाने नष्ट किए

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने बताया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इनमें 17 कमांड सेंटर, 19 एयर डिफेंस सिस्टम, 39 रडार यूनिट, 67 टैंक और छह विमान शामिल हैं। जबकि यूक्रेन ने एक हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों को मारने और चार सैनिकों को जिंदा पकड़ने का दावा किया है। कीव आ रहे पैराट्रूपर से भरा रूसी विमान मार गिराने का दावा भी यूक्रेन की सेना ने किया है।