कीव, । रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जंग ने अब भीषण रूप ले लिया है। रूस लगातार यूक्रेन के शहरों को हवाई हमले के जरिए निशाना बना रहा है। जंग के 19वें दिन तक यूक्रेन के कई शहर रूसी हमले में तबाह हो गए हैं। वहीं, इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध पर चर्चा करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की। उन्होंने हाल की राजनयिक गतिविधियों की समीक्षा की और रूस को उसके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराने और यूक्रेन की सरकार और लोगों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उधर, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को नाटो से अपने देश को नो-फ्लाई जोन घोषित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं दोहराता हूं कि यदि आप हमारे आकाश को बंद नहीं करते हैं, तो यह रूसी मिसाइलें आपके क्षेत्र में, नाटो क्षेत्र पर और नाटो नागरिकों के घरों पर गिरेंगी।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, रूस समर्थक अलगाववादियों का कहना है कि डोनेट्स्की पर यूक्रेन के हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं।
तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी की मांग करेगा यूक्रेन
यूक्रेन का कहना है कि वह चौथे दौर की बातचीत के दौरान तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी की मांग करेगा। ताकि मास्को द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद दो सप्ताह से अधिक की लड़ाई को समाप्त किया जा सके।
ओख्तिरका में बमबारी में मारे गए तीन नागरिग
द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक सूमी ओब्लास्ट के ओख्तिरका में बमबारी से कम से कम 3 नागरिक मारे गए हैं। मेयर ने कहा कि उत्तर-पूर्वी शहर में रिहायशी इलाके पर रूस का हमला रात भर हुआ। फिलहाल पीड़ितों की तलाश जारी है।
कीव में एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग घायल
समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, यूक्रेन के कीव में आज सुबह एक आवासीय इमारत में एक गोला गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं।