Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: यूक्रेन से जंग के बीच भारत आ रहे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव,


नई दिल्‍ली । यूक्रेन से जारी जंग के बीच आज रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। उनका ये दौरा दो दिन का है। इस दौरान उनकी मुलाकात भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी होगी। उनका ये दौरा बेहद खास माना जा रहा है। इसकी भी कुछ खास वजह हैं। दरअसल, उनका ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यूक्रेन से जारी रूस की जंग को दूसरा माह चल रहा है। इस बीच दोनों देशों के बीच अब तक कई दौर की बातचीत अलग-अलग स्‍तर पर अलग-अलग जगहों पर हो चुकी हैं, लेकिन इसका कोई भी नतीजा नहीं निकला है। हालांकि, बीते दिनों तुर्की में हुई बातचीत के बाद कुछ पाजिटिव बातें जरूर सामने आई हैं, जिसके बाद समाधान के जल्‍द निकलने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

 

सर्गेई का दौरा बेहद खास 

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का दौरा इसलिए भी बेहद खास है, क्‍योंकि रूस और यूक्रेन के बीच की जंग को लेकर भारत पर लगातार अमेरिका का दबाव बना हुआ है। बता दें कि भारत ने इस मुद्दे पर हर बार विभिन्‍न मंचों पर, चाहे वो संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ लाया गया मतदान हो या फिर उसके खिलाफ प्रस्‍ताव हो या फिर संयुक्‍त राष्‍ट्र की आम सभा में रूस के खिलाफ लाया गया प्रस्‍ताव हो, सभी से दूर रहकर अपने तटस्‍थ बने रहने का साफ संकेत दिया है।