Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia-ukraine War: रूस का यूक्रेन के कीव क्षेत्र में Drone से हमला,


कीव, रूस के ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने बुधवार सुबह कहा कि कीव क्षेत्र में नागरिक बुनियादी (civilian infrastructure) ढांचे पर रात भर के रूसी ड्रोन हमले में तीन लोग मारे गए।

राज्य आपातकालीन सेवा ने टेलीग्राम पर कहा, “तीन लोगों की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति को बचा लिया गया। चार लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है।” कीव के सैन्य प्रशासन ने कहा कि तीन लोग मारे गए और सात घायल हो गए। भारी क्षतिग्रस्त इमारतों की तस्वीरें प्रकाशित करने वाली आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि कीव से करीब 80 किलोमीटर (50 मील) दक्षिण में एक हाई स्कूल पर हमला हुआ।