कीव, । मारीपोल में हथियार डालने की दूसरी समय सीमा में भी बुधवार को कुछ नहीं हुआ। अजोवस्टाल स्टील फैक्ट्री से लड़ रहे यूक्रेनी सैनिक और लड़ाके हथियार डालने को तैयार नहीं हुए। फैक्ट्री घेरे रूसी सेना इन सैनिकों और लड़ाकों को समर्पण करो या मरो, का संदेश दे चुकी है लेकिन ये हथियार डालने को तैयार नहीं। फैक्ट्री परिसर में कई हजार नागरिक भी हैं।
यूक्रेन को अमेरिका, ब्रिटेन व फ्रांस देंगे अतिरिक्त हथियार
पूर्वी यूक्रेन में तेज हुए रूसी हमलों से मुकाबले के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने यूक्रेन को हथियारों की अतिरिक्त मदद का भरोसा दिया है। अमेरिकी सरकार ने चंद रोज में नई सैन्य सहायता का एलान करने का संकेत दिया है। रूसी टैंकों और तोपों ने एक दिन में एक हजार से ज्यादा गोले दागे हैं।
एपी के अनुसार यूक्रेन के विभिन्न शहरों में पिछले 24 घंटों में रूसी सेना ने 1,053 गोले दागे हैं जबकि 73 हवाई हमले किए हैं। लेकिन मुख्य निशाना पूर्वी यूक्रेन का डोनेस्क और लुहांस्क इलाका ही रहा। मिसाइल हमले इसके अतिरिक्त हैं। यूक्रेन सरकार मारीपोल में फंसे महिलाओं, बच्चों और अन्य को निकालकर उन्हें जपोरीजिया पहुंचाने के प्रयास में है। लेकिन इस निकासी पर रूसी सेना की अपनी शर्ते हैं।