Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War : रूस ने गैस आपूर्ति को निशाना बनाते हुए यूक्रेन के शहरों पर तेज की बमबारी


कीव, । रूसी बलों ने गैस आपूर्ति को निशाना बनाते हुए यूक्रेन के शहरों पर बमबारी तेज कर दी है। उत्तरी शहर सुमी पर जहां रूसी बलों ने भारी गोलाबारी की, वहीं मायकोलाइव पर क्लस्टर बम दागे। दक्षिण में औद्योगिक शहर ओडेसा पर क्रूज मिसाइलों से हमले किए गए। राजधानी कीव पर कब्जे में विफल रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी व पूर्वी क्षेत्र पर आधिपत्य के लिए हमले तेज कर दिए हैं। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने बिलेंके गांव में स्थित यूक्रेन के हथियार भंडार को नष्ट कर दिया, जहां अमेरिका व यूरोप से उपलब्ध कराए गए हथियार रखे हुए थे। 24 घंटे के दौरान रूसी बमबारी में कम से कम दो लोग मारे गए हैं, जबकि 15 से ज्यादा घायल हुए हैं।

जेलेंस्की ने 28 और अधिकारियों को किया निलंबित

एपी के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित करने के एक दिन बाद ही सोमवार को 28 और अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि सुरक्षा सेवा का आडिट जारी है। 28 और अधिकारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

यूरोप ने संयुक्त रक्षा खरीद के लिए 50 करोड़ यूरो का रखा प्रस्ताव

एपी के अनुसार, यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर यूरोपीय संघ ने संयुक्त रक्षा खरीद के लिए 50 करोड़ यूरो का प्रस्ताव रखा है। ईयू ने यूक्रेन को हथियारों तथा आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। यूरोपीय आयोग ने उम्मीद जताई कि साझा खरीद प्रणाली वर्ष के अंत तक सक्रिय हो जाएगी।