कीव, । रूसी सेनाओं ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पूरे यूक्रेन में कहर बरपा दिया। राजधानी कीव सहित प्रमुख शहरों और अन्य स्थानों के 400 से ज्यादा लक्ष्यों को हवाई बमबारी, टैंक गोलाबारी और मिसाइल हमलों का निशाना बनाया गया। रूसी हमलों से परेशान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दुनिया से रूस को रोकने की गुहार लगाई है। कहा है कि रूसी सेना यूक्रेन में सब कुछ बर्बाद करने पर आमादा है। उनकी सेना पूर्वी यूक्रेन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि बीते 24 घंटे में खार्कीव, जपोरीजिया, डोनेस्क और डेनिप्रोपेट्रोव्स्क के 20 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। रूसी वायुसेना के विमानों ने इस दौरान 108 इलाकों में लक्ष्यों को निशाना बनाया। जबकि रूसी टैंकों और तोपों ने यूक्रेन के 315 सैन्य और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर गोलाबारी की। रूस ने उत्तरी यूक्रेन से अपनी सेना हटाकर पूर्वी यूक्रेन के डोनेस्क और लुहांस्क में तैनात कर दी है। यह सेना अपने हमलों से वहां कहर बरपा रही है।
कीव में सैन्य हवाई अड्डा बना निशाना
सोमवार को राजधानी कीव के नजदीक वासिलकीव के सैन्य हवाई अड्डे पर भी रूसी मिसाइल का हमला हुआ। इंटरनेट मीडिया पर आए वीडियो में वहां से काफी मात्रा में धुआं उठता दिखाई दे रहा है लेकिन वहां हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है। रूसी सेना ने कहा है कि बीते 24 घंटे में पूर्वी और मध्य यूक्रेन के 20 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है।