लकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। बता दें कि टीएमसी ने शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया।
टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बताया कि शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से संस्पेंड करने का फैसला लिया गया।
शाहजहां शेख गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद से शाहजहां शेख फरार था, लेकिन गुरुवार की सुबह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया।