Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

SC में योगी सरकार की बड़ी जीत- माफिया मुख्तार अंसारी को यूपी जेल शिफ्ट करने का आदेश


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पक्ष में बड़ा फैसला देते हुए आदेश दिया है कि माफिया मुख्तार अंसारी को 15 दिनों के अंदर पंजाब से यूपी की जेल में शिफ्ट किया जाए। पूर्वांचल के माफिया डॉन और बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी और पंजाब सरकारों के बीच इन दिनों सियासी और कानूनी जंग छिड़ी हुई थी।

मुख्तार अंसारी फिलहाल पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है। इसके खिलाफ इलाहाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में दस मुकदमे हैं, इनमें से डबल मर्डर का एक मामला फाइनल स्टेज पर है।