Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

SC ने अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र और IPS अधिकारी से मांगा जवाब


नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति को बरकरार रखने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ एक गैर सरकारी संगठन (NGO) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करने को शुक्रवार को तैयार हो गया। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस ए एस बोपन्ना की एक पीठ ने NGO ‘सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन’ (CPIL) की ओर से दायर याचिका पर केन्द्र और IPS अधिकारी अस्थाना से जवाब भी मांगा।

NGO ने IPS अधिकारी राकेश अस्थाना की सेवानिवृत्ति की तारीख 31 जुलाई से चार दिन पहले, उन्हें दिल्ली पुलिस आयुक्त बनाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ एक रिट याचिका दायर की। CPIL की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने पीठ से कहा कि उन्होंने अदालत के 18 नवंबर के निर्देश के अनुसार यह अपील दायर की है। केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अस्थाना के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि वे दो सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करेंगे।